लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- कोतवाली पुलिस ने शनिवार तड़के बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर चोरों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 1 लाख रुपये से अधिक कीमत के कीमती जेवरात, 10 हजार रुपये नकद और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेन्द्र कुमार सिंह निवासी ग्राम निजामपुर निकटी थाना व जिला खीरी और हरिश्चन्द्र निवासी बीबीपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को सोनारीपुर मोड़ के पास सुबह मुखबिर की सूचना पर दबोचा। योगेन्द्र के पास से अवैध तमंचा भी मिला, जिस पर उसके खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 15 से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। जांच में सामने आया कि योगेन्द्र कुम...