हजारीबाग, जून 17 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। गोरहर और आसपास के इलाकों में बालू खनन थम नहीं रहा है। रविवार की रात में गोरहर पुलिस ने बंडासिंगा के समीप बालू लदा एक महिंद्रा, दो स्वराज, समेत एक अन्य ट्रैक्टर को जब्त किया है। थानाप्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि सभी वाहनों के विरुद्ध बालू खनन को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। बताया कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गौरतलब है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए एनजीटी द्वारा बालू के उठाव पर रोक लगा दी गई है। बालू के धंधेबाज एनजीटी के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...