देवरिया, सितम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसपी संजीव सुमन के निर्देश पर सोमवार की शाम पुलिस ने शहर के विभिन्न मोहल्लों में पैदल गश्त किया। साथ ही सड़क की पटरी पर रखे गए सामानों को पुलिस ने हटवाया। पुलिस की सख्ती के चलते खलबली मची रही। शाम को एएसपी आनंद पांडेय, सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी के साथ पुलिस टीम ने त्योहार को देखते हुए गश्त किया। शहर के सुभाष चौक, मालवीय रोड, हनुमान मंदिर रोड, रामलीला मैदान रोड, सीसी रोड में पुलिस ने गश्त किया। सड़क की पटरियों पर कब्जा किए लोगों पर पुलिस की सख्ती दिखी और अतिक्रमण पुलिस ने तत्काल हटवा दिया। जिन्होंने विरोध करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें कोतवाली भेज दिया। साथ ही सभी को चेतावनी दी कि अगर पटरी पर सामान या दुकान लगाया तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...