गढ़वा, मार्च 3 -- गढ़वा। पुलिस ने अवैध बालू खनन एवं परिवहन करने के मामले में दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। सोमवार को पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में सबसे पहले हरैया से बाना गांव निवासी सद्दाम खान के ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं दूसरे मामले में शहर के टंडवा से पुलिस ने आनंद महतो के ट्रैक्टर को जब्त किया।वहीं चालक पिपरा गांव निवासी प्रदीप कुमार और हूर गांव निवासी विवेक चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध बालू का परिवहन कर रहे हैं। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। उसी कार्रवाई में दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया। वहीं चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...