मुजफ्फर नगर, जनवरी 30 -- पुरकाजी के बाईपास पर एसएम डिग्री कॉलेज से 4 जनवरी की रात्रि 6 हाई मास्क लाइट चोरी कर ली थी तथा 25 जनवरी को भूराहेडी में सगीर के गोदाम से लोहे का समान अन्य सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने दोनों चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी को खाईखेड़ी रोड मधुबन वाटिका के पीछे से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से नकदी व लोहे का सामान, पंपिंग सेट आदि बरामद कर उसको न्यायालय में पेश कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी नईम पुत्र अब्दुल करीम निवासी मुस्तफा कालोनी पुरकाजी का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...