मोतिहारी, नवम्बर 6 -- पताही, निज संवाददाता। पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार ने थाना क्षेत्र के जिहुली गांव में छापेमारी कर कुख्यात डकैत केशवर हजारी को गिरफ्तार किया है। साथ ही छापेमारी के दौरान उसके घर से एक बारह बोर का देसी बंदूक व चार कारतूस भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार लाल वारंटी व डकैत का अपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में कई जिलों के विभिन्न थानों में लूट, डकैती, मारपीट का मामला दर्ज है। पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि बुधवार की रात्रि थानाध्यक्ष बबन कुमार को सूचना प्राप्त हुई थी कि पूर्व के कुख्यात डकैत केशवर हजारी के घर अवैध हथियार रखा हुआ है। साथ ही वह फिलहाल लाल वारंटी है, जिसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गई। उसके घर से एक बारह बोर का देसी बंदूक व चार कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष द...