रामपुर, दिसम्बर 4 -- पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल आठ लोगों का शांति भंग की धाराओं में चालान किया और उन्हें सम्बंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि पहले मामले में, ग्राम मुल्लाखेड़ा निवासी सोमपाल तथा केमरी थाने के मनौना गांव निवासी सुनील कुमार को हिरासत में लिया गया। यह लोग बीते सोमवार को मुल्लाखेड़ा गांव में आई एक बारात में हुए झगड़े में शामिल थे, जिसमें कई लोगों को चोटें आई थीं। वहीं, दूसरे मामले में नगर के मोहल्ला टांडा हुरमतनगर निवासी वसीम उर्फ भूरा, फैजान, मौ. फरीद, रिजवान, सलीम व रहीस अहमद को गिरफ्तार किया गया। यह लोग नगर क्षेत्र में ही ई-रिक्शा के किराये को लेकर मारपीट पर उतारू हो गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा इन्हें हिरासत में लिया गया। कोतवाल के अनुसार इन सभी आठ लो...