सहारनपुर, अगस्त 29 -- बुधवार रात भिक्कनपुर मे रंजिश के चलते डंडों से पीटकर की गई किसान विजय शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर तीनों को जेल भेज दिया। उधर पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम गांव में पहुंचे शव का पुलिस की मौजूदगी में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ। मुखाग्नि मृतक के 7 वर्षीय पुत्र आदर्श ने दी। बता दें कि बुधवार रात भिक्कनपुर में खेत से घर लौट रहे करीब 38 वर्षीय विजय शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा पर गांव के ही कुछ लोगों ने रंजिशन हमला कर डंडे से पीटकर हत्या कर दी थी। मामले में प्रमोद शर्मा ने गांव के ही पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने नामजद हत्यारोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने ब...