बागेश्वर, जुलाई 19 -- पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। 33 वाहनों के चालान काट दिए हैं। 11 अराजक तत्वों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है। जिले की सीमाओं पर बाहर से आने वाले वाहन चेक हो रहे हैं। जबकि शहर से गांवों की तरफ जा रहे वाहनों पर पुलिस की सीधी नजर है। ओवर लोडिेंग के अलावा वाहनों में मादक पदार्थों की तस्करी का भी अंदेशा बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। अवैध शराब तथा अन्य सामग्री की चेकिंग हो रही है। पुलिस निगरानी टीमें बनाईं गईं हैं। रात तथा दिन के लिए अलग अलग टीमें हैं। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं होने दी जाएगी। कहा कि इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट, टीका-टिप्पणी पर भी नजर है।

हिंदी हिन्दुस्ता...