रुडकी, जुलाई 14 -- पुलिस ने सोमवार को कलियर क्षेत्र से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों को फल और जल वित्तरीत किए। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे शिव भक्तों को फल और पानी आदि वित्तरीत किया। उन्होंने कहा कि सावन के इस पवित्र महीने में शिव भक्तों की सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। इस तरह से शिव भक्तों की सेवा कर अच्छा लगता है। कहा कि सभी को कावड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा करनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...