बुलंदशहर, जनवरी 15 -- थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर निवासी एक युवक से ठगी गई करीब 65 हजार रुपए की राशि को पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए वापस करा दिया है। थाना अध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि गत 26 अक्टूबर को दीपक निवासी अमरपुर के खाते से साइबर ठगों ने 66 हजार रुपए की राशि ठग ली थी। जिसकी शिकायत मिलने पर शिकायत दर्ज कर कार्यवाही करते हुए पीड़ित के अलग अलग खातों में पैसे वापस करा दिए थे। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को 36 हजार रुपए की धनराशि पीड़ित के खाते में भेज दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...