रामपुर, अक्टूबर 4 -- मिशन शक्ति 5 के तहत महिला सुरक्षा दल की टीम ने क्षेत्र के ग्राम तालमहावर स्थित गायत्री गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया। साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं को सुरक्षा महिला अपराधों के प्रति जागरूक किया। शनिवार को महिला उपनिरीक्षक आकांक्षा के नेतृत्व में महिला सुरक्षा दल की टीम गायत्री गर्ल्स इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। जहां टीम ने छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने सुंदर कला का प्रदर्शन किया। टीम ने सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान टीम ने गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्राओं को 1076,1090,1098,181 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही गुड टच- बैड टच,...