जमुई, मई 10 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को एसपी मदन कुमार आनंद के निर्देश पर खैरा, लक्ष्मीपुर और चंद्र मंडी थाना क्षेत्र में एएलटीएफ- 1 ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की है तीनों ही जगह पर अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार खैरा थाना के टिटेहिया गांव में छापामारी के क्रम में 150 लीटर फुला हुआ जावा महुआ एवं शराब बनाने के बर्तन को विनिष्ट किया। मौके से 5 लीटर देसी शराब भी बरामद किया। इस तरह लक्ष्मीपुर थाना के बदरौठ छापामारी कर 2500 लीटर फुला हुआ जाबा महुआ, शराब बनाने के बर्तन एवं भट्टी को ध्वस्त किया गया। करीब 20 लीटर देसी जुलाई भी बरामद किया गया है। चंद्र मंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने करीब 15 लीटर देसी शराब महुआ शराब...