सुल्तानपुर, मई 6 -- कादीपुर,संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया। सोमवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने गोमती नदी के देवाढ़ घाट के पास से पास्को एक्ट के वांछित आरोपी उन्नाव जिले बिहार थाने के असरेखेड़ा गांव के गौरव सिंह एवं कूरेभार थाने के इछुरी गांव के शिवशंकर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को ही जलालपुर मोड़ के पास से ही अल्देमऊ नूरपुर गांव के मोहमद सुभान को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन अदद पीली धातु की घंटी, दो अदद सफेद धातु की सीकड़, एक अदद पीली धातु की दीपदानी एवं एक अदद पीली धातु अगरबत्ती स्टैंड,एक अदद सफेद धातु की अगरबत्ती स्टैंड,एक अदद सफेद धातु की दीपदानी बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियो को न्यायालय क...