औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बारुण थाना क्षेत्र के बिक्रम डोम और राकेश डोम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूर्व के मामले में दोनों की तलाश चल रही थी। बारुण थाना क्षेत्र में इंग्लिश गांव से अजमानतीय वारंटी शत्रुधन चौधरी को गिरफ्तार किया गया। मारपीट एवं हत्या के प्रयास कांड में वांछित अभियुक्त फेसर थाना के पटोई गांव निवासी सरोज कुमार को पटोई से गिरफ्तार कर लिया गया। मारपीट एवं हत्या के प्रयास के कांड में वांछित अभियुक्त फेसर थाना के हरनाही गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछ ताछ के बाद अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...