मथुरा, जनवरी 29 -- थाना रिफाइनरी पुलिस ने पब्लिक के सहयोग से मंगलवार सुबह गांव बाद, टाउनशिप के समीप से अवैध रूप से कटान को ले जाये जा रहे 13 ऊंट व कंटेनर को बरामद किया है। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू कुमार ने बताया कि मंगलवार को लोगों को एक कंटेनर में अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक पशुओं को बांध कर अवैध कटान को ले जाने की जानकारी मिली थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दे उसका पीछा किया। लोगों के सहयोग से पुलिस टीम ने गांव बाद, टाउनशिप के पास चेकिंग के दौरान कंटेनर को रोका। तलाशी के दौरान उसमें बेतरतीब तरीके से ठूंस कर बंधे 13 ऊंट को बरामद किया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में कर ऊंटों को मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस ने साजिद निवासी गांव सांझामाल, किठौर, मेरठ, नसीम निवासी गांव रीठठ, नूंह, हरियाणा व साउद निवासी आज...