सीतापुर, जुलाई 17 -- सिधौली। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेजने की कारवाई की है। कोतवाली प्रभारी बलवंत शाही ने बताया कि ग्राम गोपालपुर तरफ भट्ठा की तरफ जाने वाले रास्ते के अंदर करीब 50 मीटर जाने पर थाना सिधौली के ग्राम अलादादपुर निवासी आरोपी राम खेलावन पुत्र शंभू को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक साइकिल बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर तीनों साइकिल बरामद की गई। जिसे जेल भेजने की कारवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...