कटिहार, नवम्बर 28 -- फलका, एक संवाददाता। पोठिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के अमीन चौक समीप शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि स्टेट हाईवे-77 पर अमीन चौक समीप एक शराबी शराब पीकर हंगामा कर रहा था।जिसे दलबल के सहयोग से पकड़ा और पूछताछ किया गया। पकड़ाये व्यक्ति ने अपना नाम रंजीत नवगछिया का रहने वाला बताया। इस दौरान पकड़ाये व्यक्ति के मुंह से शराब पीने का गंध आ रहा था। जिसका ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच के पश्चात शराब पीने की पुष्टि हुई है। आरोपी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...