बगहा, फरवरी 3 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बेतिया पुलिस ने जनवरी महीने में 746 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर जिले के सभी थानों की पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा हैं। पुलिस के मीडिया सेल के प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए 746 लोगों में हत्याकांड में 13, डकैती में एक, आर्म्स एक्ट में छह, एससी-एसटी कांड में 11, लोकसेवक पर हमले में दो, अपहरण में चार, एनडीपीएस एक्ट में 13, पॉक्सो एक्ट में तीन, हत्या के प्रयास के मामले में 44, चोरी के कांड में 29, उत्पाद अधिनियम में 198 व अन्य कांडों में 150 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में 272 वारंटी है। विगत एक माह में पुलिस ने चार हथियार व 13 गोलियां जब्त की...