फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- थाना खैरगढ़ पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। थाना प्रभारी मनोज कुमार थाना खैरगढ़ ने चेकिंग के दौरान पुलिस बल के साथ एक अभियुक्त को पकड़ा है। पुलिस को उसके बारे में पता चला था। पुलिस ने उसे जखारा मोड़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसकी काफी समय से तलाश थी। पुलिस ने पकड़े अभियुक्त का नाम आकाश कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह बताया है। वह नगला डहर थाना खैरगढ़ का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि आकाश की पुलिस के धारा 108 के तहत तलाश थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...