अल्मोड़ा, अप्रैल 27 -- पुलिस की विभिन्न टीमों ने गांव-गांव जाकर एकल बुजुर्गों का हाल जाना। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर जवानों ने एकल बुजुर्गों व वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम की जानकारी ली और समस्याओं का भी निस्तारण किया गया। साथ ही उन्हें बीट अधिकारी, बीट प्रभारी, थानों के नंबर, हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने से संपर्क करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...