रुडकी, मई 26 -- पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से रविवार की देर रात चाकू बरामद किया है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त करते हुए रविवार की देर रात काशीपुरी सुनहरा से झोपड़ी तिराहे की तरफ जा रहे थे। सुनहारा गांव से आगे आम के बाग के अन्दर संदिग्ध युवक दिखाई दिया। युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने युवक को कुछ दूरी से पीछा कर पकड़ कर लिया। तलाशी के दौरान युवक से एक चाकू बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम इनाम पुत्र मेहरबान निवासी गुलाबनगर, रुड़की बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...