कटिहार, जनवरी 15 -- आजमनगर, एक संवाददाता। आजमनगर थाना में दर्ज कांड में लंबे समय से फरार चल रहे शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, शराब तस्करी मामले में आरोपी सचिन कुमार यादव , बीते कई महीनों से फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए आजमनगर पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाया, जिसमें फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है और ऐसे मामलों में फरार आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...