गिरडीह, मई 29 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के सेवईटांड गांव निवासी संजय हाजरा के घर में देवघर जिले के सारांवा थाना पुलिस ने बुधवार को इश्तेहार चिपकाया। सारांवा थाना कांड संख्या 107/16 में फरार चल रहे आरोपी संजय हाजरा उर्फ संजय पासवान के घर पर देवरी पुलिस की मदद से सारांवा पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है। बताया जाता है कि आरोपी के विरुद्ध सारांवा थाना में चोरी का सामान व जेवरात बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है। मामला 8 सितंबर 2016 का है। कार्रवाई के दौरान सारांवा थाना के सहायक अवर निरीक्षक बेंजा उरांव व देवरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गणेश कुमार यादव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...