मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- थाना पुलिस ने भैंसरहेडी रोड से एक आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 31 मुकदमे हैं। आरोपी से तमंचा व चोरी की बाइक बरामद की गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। शुक्रवार पुलिस भैंसरहेडी गंग नहर के निकट चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से मिली। सूचना पर गंगनहर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस को भैंसरहेडी वाले रास्ते पर एक बाइक पर युवक आता हुआ दिखाई दिया उसे रोककर तलाशी ली तो आरोपी याक़ूब उर्फ कोबरा निवासी सिकरी थाना भोपा से एक तमंचा व चोरी की बाइक बरामद की। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पर 31 मुकदमे दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...