मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- मीरापुर। क्षेत्र में लगातार चोरो के आने की अफवाह उड़ने के चलते मीरापुर पुलिस ने रेपिड एक्शन फोर्स के साथ कस्बें में फ्लैग मार्च निकाला तथा लोगो से अफवाहों से दूर रहने की अपील की। पिछले करीब एक माह से मीरापुर क्षेत्र में कभी ड्रोन उड़ने तो कभी चोरो के दिखाई देने की अफवाह फैल रही है जिससे लोगों में डर का माहौल बन रहा है। रात्रि में लोग जाग जाग कर पहरा दे रहे है। हालांकि किसी ने कोई चोर अभी तक नही देखा किन्तु असामाजिक तत्व लगातार अफवाह फैलाकर डर का माहौल बना रहे है।कैलापुर जसमौर में चोर बताकर मंदबुद्धि युवक की पिटाई भी लोगो ने कर दी थी। लोगो के मन से चोरो का भय दूर करने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रही है। मंगलवार को मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने आरएएफ व भारी ...