दुमका, नवम्बर 4 -- मसलिया, प्रतिनिधि। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मसलिया थाना गेट के सामने सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच का नेतृत्व एएसआई गौतम माझी एवं मंगल उरांव ने किया। वाहन जांच अपरान्ह तीन बजे से चार बजे तक चलाया गया। वाहन जांच के दौरान हेलमेट, वाहन की डिक्की, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, इंश्योरेंस आदि की जांच की गई। जांच के दौरान आठ बाइक चालकों को हेलमेट नहीं रहने को लेकर मोटरवाहन अधिनियम के तहत चालान कटा गया। इस दौरान दो दर्जन बाइक की जांच की गई। मसलिया थाना गेट के सामने वाहन जांच की खबर फैलते ही दो पहिया चालकों में दहशत फैल गया। लोगों को वाहन लेकर वैकल्पिक रास्ते से भागते देखा गया। फोटो-3दुमका-223, कैप्सन-थाना गेट के सामने वाहनों का जांच करते पदाधिकारी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...