फरीदाबाद, दिसम्बर 10 -- पलवल। पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को पकड़ा है। यह कार्रवाई जिले के कई हॉटस्पॉट क्षेत्रों में की गई। पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर सख्त रोक लगाने का संदेश दिया है। डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने बताया कि एक दिसंबर से शुरू हुए विशेष अभियान ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत पुलिस टीमों ने नौ दिसंबर को कई जगहों पर लगातार कार्रवाई की। पुलिस ने 38 स्थानों पर कांबिंग की और अलग-अलग मामलों में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें दहेज हत्या और मारपीट जैसे गंभीर मामलों में दो अपराधी शामिल हैं, जिन्हें मुंडकटी थाना पुलिस ने पकड़ा। इसी तरह जुआ खेलते दो लोगों को 3610 रुपये नकदी के साथ काबू किया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने 11 बोतल अवैध शराब बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। एंटी नारकोटिक्...