पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पूरनपुर। अवैध खनन में लगे ट्रेक्टर से कुचलकर हुई ग्रामीण की मौत के मामले में पुलिस ने आठवें आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को जेल भेजा गया है। इससे पहले सात लोगों को पुलिस ने घटना के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस अभी इस मामले में अन्य लोगों की तलाश कर रही है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव अशोक नगर में बीते 24 सितंबर को रेत खनन माफियाओं ने किसान इंद्रजीत सिंह की टैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक इंद्रजीत सिंह के बेटे प्रीतम सिंह की ओर से अलहम अली पुत्र बसरुददीन सहित एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। दो दिन पहले पुलिस ने अलहम अली सहित सात आरोपियों को जेल भेज दिया था। फरार अन्य आरोपियों की पुलिस धरपकड़ में लगी हुई है। रविवार को पुलिस ने मुकदमें में नामजद आरोपी अरविंद यादव पुत...