औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- नवीनगर थाना पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सलैया पहाड़ी पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब आधा दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और लगभग एक हजार लीटर महुआ चुलाई शराब को नष्ट कर दिया। टीम ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। थानाध्यक्ष ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...