पलामू, फरवरी 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू पुलिस ने अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छतरपुर, पांकी, पीपराटांड़ व मनातू थाना क्षेत्रों में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया है। पुलिस भवन विभाग की टीम ने छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरगाय गांव के जंगल में लगभग 4 एकड़ तथा अहरी पहाड़ से सटे जंगल में 2 एकड़ पर लगी अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया। वहीं पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के गिडी-कुंदा बॉर्डर पर वन भूमि में लगी 10 कट्ठा अफीम पोस्ता की अवैध खेती, पांकी थाना क्षेत्र के जांजो व पोरसम में कुल लगभग 5 एकड़ भूमि पर तथा मतनाग एवं केकरगढ़ में कुल 4 एकड़ अफीम/पोस्ता की खेती को पांकी पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर विनष्ट किया गया। मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत अपटी गांव के जंगल में 10 एकड़ अफीम की फ...