फिरोजाबाद, मई 18 -- जनपद पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाकर 115 अभियुक्त पकड़े। उनमें 109 एनबीडब्ल्यू 2 एस आर व 4 अन्य अभियुक्त शामिल है। पुलिस के अभियान से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अभियान के दौरान थाना उत्तर ने 6,दक्षिण ने 7, रसूलपुर ने 7, रामगढ़ ने 4, नारखी ने 8 पचोखरा ने 7,टूण्डला ने 5, नगला सिंघी ने 3, रजावली ने 3, सिरसागंज 12, अरांव ने 1,नसीरपुर ने 3, नगला खंगर ने 5, शिकोहाबादने 13, खैरगढ़ ने 2, मक्खनपुर ने 2, जसराना ने 10, एकाने 3, फरिहा ने 8, मटसेना ने 3, लाइनपारने 1, बसई मोहम्मदपुर ने 2 अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस की कार्यवाही से कई क्षेत्रों में हड़कंप मच रहा। पुलिस की यह कार्यवाही निरंतर चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...