फिरोजाबाद, मार्च 17 -- जनपद पुलिस ने शनिवार की रात अभियान चलाकर लगभग तीन दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को न्यायालय के सामने पेश किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने वारंटियों, एनबीडब्लू, वांछित, एसआर केसों में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध शनिवार की रात अभियान चलवाया। रात 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक चले अभियान में जनपदीय पुलिस ने 33 अभियुक्त गिरफ्तार किए। जिसमें 32 एनबीडब्ल्यू तथा 1 वांछित अभियुक्त शामिल है। इसमें थाना उत्तर ने 1, दक्षिण ने 3, रसूलपुर ने 1, नारखी ने 5, पचोखरा ने 1, रजावली ने 4, सिरसागंज ने 2, नगला खंगर ने 3, अरांव ने 1, नसीरपुर ने 1, शिकोहाबाद ने 2, खैरगढ़ ने 2, जसराना 2, फरिहा ने 1, एका ने 1, मटसेना ने 2, बसई मोहम्मदपुर ने 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...