जौनपुर, नवम्बर 15 -- सिंगरामऊ(जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सिंगरामऊ पुलिस ने शनिवार सुबह क्षेत्र में व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। सुबह आठ बजे से ही थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतजर की टीम सिंगरामऊ चौराहे पर तैनात रही और आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की। पुलिस ने बिना हेलमेट चलने वालों, दोपहिया पर तीन सवारों और संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ की। वाहनों की डिग्गी खोलकर और कागजातों की सावधानीपूर्वक जांच की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अपराधों पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नियमित चेकिंग से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल और बेहतर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...