हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर थाने की पुलिस ने अपहरण के दो घटनाओं में युवती को बरामद कर 164 बयान हेतु हाजीपुर कोर्ट में पेश किया। मालूम हो कि थाना कांड संख्या-456 /25 में अपहृता लड़की सुमन कुमारी पिता विनोद पासवान निवासी ग्राम बखरी सुपायन को राजापाकर थाने के एएसआई संजीवन पासवान द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बिदुपुर स्टेशन से बरामद कर हाजीपुर कोर्ट में 164 का बयान कराकर लड़की के बयान पर माता-पिता को न्यायालय के आदेश के आलोक में 17 दिसंबर बुधवार को सुपुर्द किया गया। वहीं राजापाकर थाना कांड संख्या-414/ 25 में अपहृता उजाला खातून पति अजहरुद्दीन निवासी ग्राम अलीपुर को राजापाकर थाने के एसआई संदीप मंडल ने गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता से बरामद किया। जहां से राजापाकर थाने पर लाया गया। इस केस में अपहृता उजाला खातून आदित्य क...