बेगुसराय, मई 16 -- नावकोठी। थाने के एक गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने बरामद किया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त किशोरी को 2 मई को स्कूल जाने के क्रम में अगवा कर लेने की शिकायत अपहृता की मामी ने थाने में दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी। तकनीकी अनुसंधान तथा दबिश से उसे बेगूसराय रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया। बरामदगी के बाद एसआई मनोज प्रसाद तथा महिला आरक्षी की देखरेख में उसे न्यायालय में उपस्थापित किया गया। न्यायालय में उसने अपने अपहरण की बात नकारते हुए सहेली के साथ घूमने जाने की बात कही। न्यायालय के आदेश पर उसे परिजनों के हवाले किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...