बिजनौर, अगस्त 6 -- क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में चल रही अनफिट स्कूली बसों के चेकिंग अभियान के दौरान मंगलवार को थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के द्वारा स्कूली बसों का आकस्मिक चेकिंग किया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस दौरान एक बस में 50 से भी अधिक स्कूली बच्चे खचाख़स भरे हुए थे। इस बस का न तो कोई परमिट है। न हीं इसका इंश्योरेंस है और न ही इसकी फिटनेस है। पुलिस ने इस बस को सीज कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जनपद में स्कूली बस की दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर यह अभियान चलाया गया है। दूसरी ओर अभिभावकों का कहना है कि इस अभियान को किसी और दिन भी चलाया जा सकता था, क्योंकि मंगलवार को भयंकर बारिश हो रही थी। एक बस से दूसरी बस में बच्चे स्थानांतरित होने पर कई बच्चे भीग गए हैं। हालांकि बरसात के कारण गोल्डन...