गोरखपुर, फरवरी 20 -- पिपराइच,हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच-गोरखपुर मार्ग के पतरा बाजार चौराहे पर बुधवार की रात सड़क के किनारे करीब 27 वर्षीय युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बुधवार की रात में एक युवक लाल रंग का जैकेट सफेद पैंट तथा हल्का नीला टी शर्ट पहने सड़क से कुछ दूरी पर सोया देखा गया। नजदीक जाकर देखने पर युवक मरा पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। इस बारे में चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी ने बताया कि शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की गई लेकिन पहचान नही होने से शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया। आशंका है कि युवक हार्ट अटैक या नशीला पदार्थ के सेवन का शिकार हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर...