मोतिहारी, अगस्त 6 -- हरसिद्धि। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे मानिकपुर पंचायत के सरेया गांव से भारी मात्रा में 233 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। यह बरामदगी सरेया गांव निवासी सूरज दास के पुत्र अमित कुमार व बृजेश कुमार के घर से हुई है। थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है जो सरेया गांव निवासी ब्रजेश कुमार एवं अमित कुमार हैं। दोनों शराब कारोबारी सहोदर भाई हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब को जब्त कर तथा दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना पर लाया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। कल बुधवार को दोनों तस्करों को जेल भेजा जाएगा। थाना अध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी दल में हरसिद्धि थाना की पुलिस में थाना अध्यक्...