मोतिहारी, मई 17 -- घोड़ासहन। थाना क्षेत्र के भटिनिया ग्राम में संदीप कुमार नामक किशोर की निर्मम हत्या के अनुसंधान में पुलिस के द्वारा बरती जा रही निष्क्रियता के विरोध में गुरूवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया। शहीद जगदेव विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष सह लीची रत्न से सम्बांधित गणेश कुशवाहा के नेतृत्व में स्थानीय मिशन हाउस से प्रारम्भ यह कैंडल मार्च शहर के बीचोबीच भगत सिंह चौक पर आकर समाप्त हुआ। विदित हो कि संदीप का शव पुलिस के द्वारा 29 अप्रैल को भटिनिया ग्राम के एक मक्के के खेत से बरामद किया गया था। मामले को लेकर मृतक के पिता के द्वारा सात व्यक्तियों को आरोपित करते प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस प्राथमिकी में गांव के ही गुड्डू साह की बेटी की भी हत्या कर शव को जला कर मिट्टी में गाड़ने का आरोप लगाया गया था। पुलिस के द्वारा पिछले 9 मई को कब्र...