आरा, सितम्बर 26 -- पीरो, संवाद सूत्र। हसन बाजार के बिस्कोमान परिसर से बेचने के लिये ले जायी जा रही यूरिया को किसानों ने रोक लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। किसानों का कहना है कि यूरिया बिस्कोमान से निकाली गयी है और अधिक दाम में बेचने के लिये बाजार में ले जाई जा रही थी। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिह ने बताया कि 20 बोरा यूरिया पुलिस अभिरक्षा में रखी गयी है। संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है और अधिकारियों के निर्देश पर कारवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...