उरई, दिसम्बर 9 -- उरई। कालपी की महिला ने एसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया। बताया पति की हत्या के मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पति की मौत का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। कालपी के कांशीराम कॉलोनी की मंजू उर्फ मीना पत्नी राजू ने एसपी कार्यालय में बताया 10 जुलाई 2025 की रात 12 पति की आठ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी। जब उसने उन लोगों की नाम दर्ज तहरीर पुलिस को दी थी तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद डीएम के यहां बताया तो डीएम के आदेश का भी उल्लंघन पुलिस ने कर दिया और दरोगा ने डांट कर भगा दिया। कुछ दिन बाद सीओ और दरोगा आए और बोले कुछ सुविधा शुल्क ले लो और मामला रफा-दफा कर दो। इसके बाद उसने कहा न्याय चाहिए और उक्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो। इसी मामले को लेकर पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली। फिलहाल अभी तक उन लोगों ...