बगहा, नवम्बर 5 -- चनपटिया। विधानसभा चुनाव को सफल बनाने एवं शांतिपूर्ण माहौल कायम रखने के लिए सभी सरकारी तंत्र अपने कर्तव्यों में जुट गया है। 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चनपटिया पुलिस प्रशासन चौकस है। केंद्रीय सशस्त्र बलों के साथ क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता के पालन और क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए हो रहा है। यह जांच अभियान लगातार जारी है। पुलिस टीम के द्वारा प्रमुख मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की गहन जांच की जा रही है। इस दौरान कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट, सीट बेल्ट समेत हर बिंदुओं पर जांच कर कई वाहनों का चालान भी काटा जा रहा है। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों, शराब, हथियार या नकदी के अनाधिकृत परिवहन पर विशेष निगरा...