बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच। हर घर तिरंगा अभियान-2025 बहराइच के थाना कोतवाली नगर से थाना दरगाह शरीफ तक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री रामानन्द कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रप्रेम को जागृत करना है। इस रैली का उद्देश्य आमजन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना तथा प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना रहा। क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लाइन, कोतवाली नगर प्रभारी व थाना दरगाह शरीफ सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी पुलिसकर्मियों ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ फ्लैग मार्च किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...