वाराणसी, अगस्त 2 -- पिंडरा, संवाद। बस्ती जिले के 10 साल के बालक का अपहरण कर वाराणसी पहुंचे अपहरणकर्ता पुलिस को देख बालक को छोड़कर भाग निकले। बाबतपुर रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार सुबह बालक मिला। पुलिस ने बालक को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया। बस्ती जिले के तिलक राम यादव के पुत्र अंकित यादव ने फूलपुर पुलिस को बताया कि वह घर के पास बैठा था। तभी बाइक सवार दो लोग पहुंचे। घुमाने के बहाने उसे उठा लिया। मुंह बांध दिया। फिर बाबतपुर एयरपोर्ट बाउंड्री के पहले बड़ी संख्या में फोर्स देखकर लघुशंका के बहाने उतारा और खुद भाग निकले। एयरपोर्ट के पास प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर दो दिन से बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्याम मोहन बाबू की सूचना पर फूलपुर पुलिस पहुंची। अंकित ने घर का मोबाइल नंबर बताया। उप निरीक्षक ने बच्चों के पि...