हरिद्वार, नवम्बर 24 -- श्यामपुर। चिड़ियापुर बॉर्डर से लेकर चंडीघाट तक नेशनल हाईवे और सभी संवेदनशील क्षेत्रों में थाना श्यामपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चेकिंग और गश्त तेज कर दी है। पुलिस टीमें दिन-रात वाहनों की गहन जांच कर रही हैं, जिसमें हेलमेट व सीट बेल्ट चेकिंग, ओवरलोडिंग पर रोक, ब्लैक फिल्म हटवाना तथा संदिग्ध व्यक्तियों और संदिग्ध वस्तुओं की विशेष तलाशी शामिल है। दिल्ली बम ब्लास्ट जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए हाईवे पर सतर्कता स्तर और बढ़ाया गया है ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके। पुलिस के अनुसार, यह निरंतर निगरानी क्षेत्र में सुरक्षित और भरोसेमंद वातावरण बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...