आरा, फरवरी 17 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया पुलिस के गश्ती दल पर हमला करने के मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेलवनिया गांव में छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित बेलवनिया निवासी जितेन्द्र उर्फ भुरा है। बता दें कि गत 14 दिसंबर की रात पुलिस का गश्ती दल बेलवनिया गांव से वापस लौट रहा था। इसी दौरान झौवां गांव के समीप पुलिस के वाहन में जमकर रोड़ेबाजी कर दी गयी, जिसमें वाहन पर सवार एएसआई पंकज कुमार जख्मी हो गये थे और वाहन का शीशा टूट गया था। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए बेलवनिया निवासी शुभम कुमार को गिरफ्तार भी किया था। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पकड़े गये दूसरे आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...