फिरोजाबाद, नवम्बर 16 -- वांछितों की तलाश में पुलिस की टीमें शनिवार को रात भर दौड़ती रहीं। पुलिस ने करीब सात दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी की। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में वांछितों की धड़पकड़ के लिए अभियान चलाया। कई दिन से पुलिस इनकी तलाश में थी तथा मुखबिर भी लगा रखे थे। शनिवार की रात में जिले भर के थानों की पुलिस ने जानकारी मिलने पर गांवों में दबिश दी। रात बजे से शाम पांच तक चलने वाली दबिशों में पुलिस ने कुल 83 अभियुक्तों को पकड़ा। इनमें चार वांछित हैं तो 79 के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी थे। पुलिस कार्रवाई से जिले भर में अफरा-तफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...