बाराबंकी, सितम्बर 29 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के सतरही गांव में शनिवार की रात मंदबुद्धि महिला को पकड़ कर बंधक बनाने एवं पुलिस की जीप पर पत्थर फेंकने के मामले में 20 ग्रामीणों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस की गाड़ी का शीशा तोड़ा: शनिवार की रात चोरों से सतर्कता के लिए सतरही गांव की दलित बस्ती में रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने एक मंद बुद्धि महिला को पकड़ लिया था। चोर समझकर ग्रामीणों ने महिला के हाथ बांधकर पूछताछ व पिटाई शुरू कर दी। इसी समय मौके पर पहुंचे हलका दरोगा बांके बहादुर सिंह ने बंधक बनी महिला को छुड़ाने का प्रयास किया तो ग्रामीण उत्तेजित हो गए थे। दरोगा की सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाल से भी ग्रामीणों से झड़प हुई। पुलिस महिला को छुड़ाकर थाने ले जाने के लिए जीप पर बैठाया तो किसी ने पत्थर से जीप का शीशा तोड़ दिया। किसी तरह पुलिस ...