भभुआ, अक्टूबर 13 -- चैनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस टीम पर पूर्व में हुए हमले के मामले में थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर एराजी गांव से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में मुन्ना राम, शिवकुमार राम, विद्याधर कुमार, उमेश कुमार, हरि राम, हनुमान राम, सीता देवी, ममता देवी शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी रविवार की रात में की गई है। उधर एक गिरफ्तारी इसी थाना क्षेत्र के जयसरा गांव से हीरा राम की हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपी पर न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था। कचहरी गेट के पास से बाइक चोरी भभुआ। कचहरी गेट के पास से चोरों द्वारा बाइक की चोरी कर ली गई। पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के पहड़ियां गांव निवासी रामनिवास राम की पत्नी रिंकू कुमारी ने बताया कि भभुआ कचहरी गेट के सामने मोटरसाइकिल को खड़ी कर अंदर ह...